आज फिर एक दुखद खबर आ गई सुशांत सिंह राजपूत ने कि खुदकुशी ,बताया जा रहा है डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह ।आखिर ये फिल्मी नगरी कैसी जगह है जहां लोग डिप्रेशन में ही वने रहते है। आये दिन फिल्मी हीरो हीरोइनों की अजब कहानियां सामने आती है। आज की युवा पीढी जिन्हें अपना रोल माडल मान रही है उनके किससे भी निराले है। दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने बाले खुद कितने खोखले है ।

आज के संदर्भ में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे पर दुनिया को यह भी तो पता चले कि इस फिल्मी दुनिया मे एक आखिर ऐसा क्या है जो लोग आत्महत्या करने को मजबूर है कुछ दिन पहले इनही की सेक्रेटरी ने आत्महत्या की थी । कहीं इन सव घटनाओं में भी तो कोई षड्यंत्र तो नहीं क्योंकि अधिकतर हिंदू हीरो हीरोइन की मौत इसी तरह हुये है। यह भी जांच का विषय है।