Opinion, Politics, इतिहास की गाथा, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय
भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर घने जंगलों के बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच रविवार देर रात से बुधवार रात तक मुठभेड़ जारी रही थी। इसमें मुठभेड़ में पहली बार सीसी कमेटी का कोई मेंबर मारा गया।
मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट रेज में भालुडिग्गी की पहाडियों पर तकरीबन 72 घंटे तक चली मुठभेड़ में फोर्स ने 16 नक्सली मार गिराए थे। इनमें से 12 नसलियों की शिनाख्त कर ली गई है। इन पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने 3.16 करोड़ का इनाम घोषित किया था।
घटना में इस डिवीजन के कई और मेंबर भी मारे गए हैं। बता दें कि भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर घने जंगलों के बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच रविवार देर रात से बुधवार रात तक मुठभेड़ जारी रही थी। इसमें मुठभेड़ में पहली बार सीसी कमेटी का कोई मेंबर मारा गया। ऐसे में इसे गरियाबंद जिले के सबसे बड़े ऑपरेशन के साथ प्रदेश के सबसे सफल नक्सल ऑपरेशन के रूप में भी देखा जा रहा है। गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल राखेचा ने बताया कि जंगलों में सर्चिंग जारी है। गरियाबंद को नक्सल मुक्त जिला बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो आगे भी ऐसे बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे। फिलहाल जंगलों में सर्चिंग जारी ह...