Monday, September 22

राजस्थान को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रदेश में जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन दौड़ती नजर आएगी।

करीब साठ साल पहले डूंगरपुर से शुरू हुए रेलवे के सफर ने अब रफ्तार पकड़ ली है। उतर-पश्चिमी रेलवे अंतर्गत उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्य के बाद इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूर्ण होने के बाद अब इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक पावर पैसेंजर ट्रेन फर्राटेदार दौड़ ही रही हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है। जनवरी माह के अंत या फरवरी माह में डूंगरपुर की पटरियों से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी दौड़ेगी। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल ट्रेन संचालन को लेकर कोई अधिकृत तिथि घोषित नहीं की है।

लेकिन, पश्चिमी रेलवे की ओर से असारवा से उदयपुर के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे आस लगाई जा रही है कि जल्द ही इस ट्रैक पर वंदे भारत दौड़ेगी। उत्तर-पश्चिमी रेलवे अंतर्गत उदयपुर-असारवा रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े में इंदौर-असारवा-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस और कोटा से असारवा और असारवा से कोटा एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक पावर पैसेंजर ट्रेन पहुंची। इसके बाद अब रेलवे ने इस ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन संचालन को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं। उदयपुर-असारवा वाया डूंगरपुर रेलवे ट्रैक उत्तर-पश्चिमी एवं पश्चिमी रेलवे के अंतर्गत आता है। ऐसे में दोनों ही रेलवे के अधिकारियों ने वंदेभारत ट्रेन संचालन के प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय भेज रखे हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे मुख्यालय से मौखिक सहमति मिल गई है तथा केवल औपचारिक स्वीकृति शेष है।