Monday, September 22

उद्घाटन भाषण में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमरीका एक बार फिर से एक विस्तार हुआ राष्ट्र बन जाएगा। एक्सपर्ट से समझिए क्या है उनके भाषण के 10 मायने।

उद्घाटन भाषण में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमरीका एक बार फिर से एक विस्तार हुआ राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने हमारा देश अब बढ़ता हुआ राष्ट्र बनेगा, जो हमारी संपत्ति बढ़ाएगा, भौगोलिक क्षेत्र का विस्तार करेगा, हमारे शहरों का निर्माण करेगा, हमारी उम्मीदों को बढ़ाएगा और हमारे झंडे को नए और खूबसूरत इलाकों में ले जाएगा। ट्रंप ने मंगल ग्रह पर अमरीकी झंडा फहराने की महत्वाकांक्षा की भी घोषणा की। कैपिटल वन एरेना में ट्रंप समर्थकों ने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और क्लिंटन को कैपिटल रोटुंडा समारोह हाल में जाते हुए देखकर हूटिंग की। क्लिंटन के साथ उनकी पत्नी, पूर्व प्रथम महिला और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जूनियर भी यहां देखे गए। पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा समारोह में शामिल नहीं हुईं।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शपथ समारोग में शामिल हुए। ट्रंप के शपथग्रहण समारोह से कुछ समय पहले जब निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडन से पूछा गया कि क्या उनके पास कोई अंतिम संदेश है, जबकि वह और जिल बाइडन व्हाइट हाउस में ट्रंप के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो बाइडन ने कहा, ‘आनंद’। फिर कुछ देर रुककर कहा “आशा।”