रिद्धिमान साहा ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान ।
दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों बल्लेबाजों में से एक रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 40 वर्षीय साहा ने 17 साल के करियर के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। इस तेजतर्रार विकेटकीपर ने 2007 में बंगाल के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया था और अब उन्होंने फैसला किया है कि उनका आखिरी मैच भी अपने राज्य के लिए ही होगा। भारतीय टीम में महत्वपूर्ण निभा चुके रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। रिटायर होने से पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए, बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। साहा नियमित क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के साथ अपने कार्यकाल के बाद, उन्होंने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 7 महीने बाद अपना पहला मैच खेला। साहा के 6 गेंदों पर शून्य पर आउट होन...










