
लखनऊ नगर निगम अब सफाई व्यवस्था को एक नए आयाम पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और तंग गलियों में सफाई के काम को आसान बनाने के लिए नगर निगम जल्द ही 10 रोबोट की खरीद करेगा। ये रोबोट छोटे आकार और आधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जो न केवल कचरा उठाने में सहूलियत देंगे बल्कि धूल-मिट्टी के फैलाव को भी रोकेंगे।
स्वच्छता में सुविधा: रोबोट कचरा उठाने के दौरान धूल का न्यूनतम प्रसार करते हैं, जिससे आसपास रहने वालों को असुविधा नहीं होती।
नाले की सफाई: ये रोबोट नालों की सफाई में भी उपयोगी होंगे, जिससे पारंपरिक सफाई उपकरणों की कमी दूर होगी।
रोबोटिक सफाई से सफाई कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ेगी और तंग गलियों में सफाई का कार्य तेजी से और बिना बाधा के होगा। हालांकि, इन रोबोटों के संचालन और रखरखाव के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।