
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतवंशी प्रत्याशी कमला हैरिस ( Kamala Harris) ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व डोनाल्ड ट्रंप ( Doanld Trump) पर हमलावर मूड में आ गई हैं। उन्होंने एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप को घेरा है। कमला ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जीतने पर ट्रंप पहले ही दिन दुश्मनों की सूची लेकर व्हाइट हाउस में दाखिल होंगे। कमला हैरिस ने वॉशिंगटन के कैपिटल हिल ( Capitol Hill) के पास स्थित मैदान से अपनी रैली में डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रूप से अस्थिर बताते हुए उन्हें बदला लेने के प्रति जुनूनी शख्स बता दिया है।
हैरिस ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप उनसे असहमत अमरीकी नागरिकों के खिलाफ यूएसए की सेना का इस्तेमाल करने का इरादा रखते हैं और उन्हें वो देश के भीतर के दुश्मन कहते हैं। वे ऐसे राष्ट्रपति नहीं हैं, जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोच भी रहे हों। कमला हैरिस ने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो एकदम अस्थिर हैं और बदला लेने के लिए जुनूनी हैं। वह सत्ता पाने के लिए तरस रहे हैं और जीतने पर वह पहले ही दिन व्हाइट हाउस में दुश्मनों की सूची लेकर दाखिल होंगे,जबकि मैं अगर जीती तो उन कामों की सूची लेकर आऊंगी, जो मुझे आपके लिए करने हैं।