Monday, September 22

मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना अब आसान हो जाएगा। राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

यदि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं या यहां पढ़ाई कर रहे हैं और आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना अब आसान हो जाएगा। राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पांच नए मेडिकल कॉलेजों (New Medical College In Madhya Pradesh) का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया है, जिनमें से तीन मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में खुलने वाले हैं। मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों का प्रावधान किया गया है, जिससे मध्य प्रदेश में अब MBBS की सीटें 300 हो जाएंगी। वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बात कही है। अब आयुर्वेदिक डॉक्टर 62 की जगह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे।