
गुंडरदेही थाना अंतर्गत सार्वजनिक शीतला मंदिर माहूद (बी) बीती रात्रि में मंदिर से लगभग एक लाख 30 हजार रुपए की चोरी हो गई। इसमें से लगभग 70 हजार रुपए को फाड़कर फेंक दिया। चोर ने शीतला माता के सोने व चांदी के जेवरात भी चोरी कर लिए। रविवार की शाम 7 बजे पुजारी ने मंदिर की साफ- सफाई कर दीया जलाया। चैनल गेट में ताला लगाकर घर चला गया था। सोमवार को सुबह 5 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचा तो ताला खुला था। मूर्ति के पास रखी दानपेटी गायब थी। जिसमें 1.30 लाख रुपए था। इसके अलावा 3 लॉकेट, फुल्ली, चांदी का 2 नयन, एक माला, एक जोड़ी पैरपट्टी गायब था। जगजीवन मारकंडे खेत गया तो वहां 500, 200 व 100 के कई नोट कटे-फटे मिले। वहीं 71 हजार 790 रुपए के नोट फटा मिला। 58 हजार 210 रुपए का नोट सही था।