Monday, September 22

शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा।

दिवाली के बाद अब बैंड-बाजा, बारात का सीजन आने को हैं। दीपोत्सव के बाद अब कारोबारियों की निगाहें शादियों की सीजन पर टिकी हुई हैं। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में करीब 48 लाख शादियां होंगी। इसके चलते देश में 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने की उम्मीद है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक इस बार शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। इस बार विवाह मुहूर्त की तिथियों में वृद्धि होने के कारण व्यापार में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। पिछले सीजन में 11 मुहूर्त थे। इनमें 35 लाख शादियों से कुल 4.25 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था। कैट के मुताबिक देशभर के 75 शहरों में व्यापारियों से चर्चा के बाद पता चला है कि इस बार उपभोक्ता के खरीदारी व्यवहार में बड़ा परिवर्तन आया है। अब वह विदेशी सामान के मुकाबले भारतीय उत्पादों को खरीदने में ज़्यादा तरजीह दे रहा है।