
आज पूरे देश में दीवाली (Diwali) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दीवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई। साथ ही पीएम मोदी इस मौके पर आर्मी की ड्रेस में नजर आए। बता दें कि पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर साल सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाते है। इससे पहले आज उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शपथ भी ली। उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue Of Unity) के निकट एक सभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की बढ़ती ताकत और क्षमताओं के कारण अंदर और बाहर कुछ ताकत देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। ये देश के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी।