Monday, September 22

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने की खुशी में मनाएं जा रहे ‘भाषा गौरव सप्ताह’ की शुभकामनाएं दीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने की खुशी में मनाएं जा रहे ‘भाषा गौरव सप्ताह’ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने असम से बाहर रहने वाले लोगों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों और असमिया संस्कृति के बीच संबंध को और गहरा करेगा। बता दें कि पीएम मोदी ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के उस पोस्ट के जवाब में कही है जिसमें उन्होंने ‘भाषा गौरव सप्ताह’ मनाएं जाने को लेकर जानकारी साझा की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “भाषा गौरव सप्ताह एक उल्लेखनीय प्रयास है, जो असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर लोगों के उत्साह को दर्शाता है। मेरी शुभकामनाएं। सप्ताह भर में आयोजित कार्यक्रमों से लोगों और असमिया संस्कृति के बीच जुड़ाव और गहरा होगा।