
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना इलाके में तृणमूल के पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पंचायत सदस्य का नाम समीर थंडर (46) है। पुलिस के मुताबिक, समीर थंडर बोलपुर नगरपालिका के सीनेटरियल विभाग में कार्यरत थे। इसके अलावा, वे तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित कंकलीतला ग्राम पंचायत के सदस्य थे। उनका घर शांतिनिकेतन थाने की कंकलीतला पंचायत के पारुलडांगा गांव में है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, शनिवार की रात जब समीर थंडर घर लौट रहे थे, तभी उत्तरनारायणपुर इलाके में कुछ लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उन्हें सडक़ पर पटक कर बुरी तरह पीटा।