Culture, इतिहास की गाथा, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय
रायपुर देवउठनी एकादशी पर माता तुलसी विवाह का उल्लास पूरे शहर में रहा।
छत्तीसगढ़ के रायपुर देवउठनी एकादशी पर माता तुलसी विवाह का उल्लास पूरे शहर में रहा। द्वार-द्वार रंगोली, दीपमालाएं जगमग हुई। तुलसी चौरा पर गन्ने के मंडप में माता तुलसी और भगवान शालिग्राम को विराज कर दम्पतियों ने विधि-विधान से ब्याह रचाया। अनेक प्रकार फूल, सब्जी-भाजी, सुहाग, चुनरी का अर्पण किए। मंगल गीत गाते हुए हाथों में मूर्ति लेकर मंडप के चारों तरफ सात फेरे लेकर उत्सव मनाया। सालभर की एकादशी में सर्वश्रेष्ठ प्रबोधनी एकादशी का व्रत रखकर घर के बड़े-बुजुगो ने पूजन किया। घरों से लेकर मठ-मंदिरों में माता तुलसी विवाह के उल्लास के रंग में छोटे-बड़े सदस्य नजर आए। पूजा-आरती कर भगवान के विवाह का उल्लास मनाया। मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। वहीं घरों में छोटी दिवाली मनाने की धूम रहेगी। बच्चे और बड़े सभी पटाखे फोड़कर खुशियां मनाया। इसके साथ ही चार महीने चातुर्मास की वजह से बंद शुभ मुहूर्त प्रारंभ हुआ...










