Tuesday, September 23

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार (Maharashtra Assembly Election) में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आजकल अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं। खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। अगर आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए। हैदारबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था। योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसी की बपौती नहीं है। इस देश के लिए आपके पूर्वजों ने लहू बहाया है। जाति के नाम पर बांटने वाले जितने भी नेता है, यह सभी देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर कटाक्ष किया। उन्होंने झारखंड के पांकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाई एक काम करो, दो-दो काम क्यों करते हो।