MP में कर्फ्यू तोड़ रहा वायरस की चेन:प्रदेश में 24 घंटे में 5,921 संक्रमित आए; 46 दिन में सबसे कम ; अब बड़ा खतरा ब्लैक फंगस, अब तक 281 केस आए
15 जिलों में 50-50 से कम नए संक्रमितों की पहचान
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। सरकार का दावा है कि ये कर्फ्यू का असर है। 24 घंटे में प्रदेश में 5,921 नए केस सामने आए। 46 दिन में यह सबसे कम हैं। प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 88 हजार 983 हो गए हैं। इसमें से 29 हजार 948 गांवों में मिले, जो कुल एक्टिव केस का 34% है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 9% पर आ गया है। इसके बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस बड़े खतरे के रूप में आ रहा है। अब तक 281 मरीज मिल चुके हैं, 27 की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से अब तक 7,069 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें रविवार को हुई 77 मौत शामिल हैं। इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में 8-8 और जबलपुर में 5 मरीजों की मौत हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,307 नए कोरोना संक्रमित मिले। भोपाल में 657 नए मरीज मिले। यह 40 दिन में सबसे कम है। जबलपुर में 421...