Tuesday, September 23

परशुराम जयंती:आज घरों में रहकर ही मनेगी परशुराम जयंती, नहीं होंगे सामूहिक विवाह

14 मई शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती अक्षय तृतीया विप्र समाज ने अपने अपने घरों पर मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर कोई सामूहिक विवाह आयोजन भी नहीं होंगे।

इस संबंध में ब्राम्हण समाज के संतोष शर्मा सागर ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना महामारी के चलते भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव पर किसी प्रकार का कोई भी सार्वजनिक आयोजन नगर में इस वर्ष नहीं किया जा रहा है।

इस अवसर पर ये निर्णय लिया गया है कि भगवान श्री परशुराम जी का जन्मदिन अत्यंत शांति पूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। विप्र समाज के सभी बन्धु अपने अपने घर पर ही भगवान श्री परशुराम जी का पूजन अर्चन करेंगे। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे । विप्र समाज के लोग गरीबों ओर जरूरतमंदों की सहायता करने जाएं ।

बाजार में खूब बिके मटके और मूर्तियां
14 मई को आखातीज यानी अक्षय तृतीया भी है। इस मौके पर विदिशा में बाजार में महिलाओं खासकर युवतियों ने बाजार पहुंचकर मटके और मूर्तियां खरीदी। ओवर ब्रिज के नीचे मटके और मूर्तियों की दुकानें लगी हुई हैं।