
भाजपा मंडल के तीनों अध्यक्षों ने बुधवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर विदिशा विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें विधायक पर गलत तरीके से प्रतिबंध के बावजूद भी अन्य जगह का वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन पुलिस ने आवेदन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, दिनेश कुशवाहा, पंकज पांडे सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां उन्होंने टीआई कमलेश सोनी को लिखित आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कोविड केयर सेंटर के बत्तर हालात दर्शाए गए।
इस वीडियो को विदिशा मेडिकल कॉलेज का वीडियो बताया गया है। जबकि यह वीडियो किसी और जगह का है। इस वीडियो के विदिशा का न होने का स्पष्टीकरण भी विदिशा प्रशासन द्वारा पहले भी किया जा चुका है। खास बात यह भी है कि इसी वीडियो को लेकर गुलाबगंज के एक व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान का कहना है कि शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना वह भी गलत वीडियो के जरिए यह जिम्मेदार और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को शोभा नहीं देता उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की गई थी, जिसपर विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।