सेंसेक्स 537 अंक और निफ्टी 133 की अंक की बढ़त के साथ खुला
मुंबई | देश भर में फैले कोरोना वायरस के बीच शेयर बाजार में थोड़ी से तेजी देखने को मिली हैं आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 1228.53 अंक ऊपर 29,764.31 पर और निफ्टी 318.15 पॉइंट ऊपर 8,636.00 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1861.75 अंक या 6.98% की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी ने 516.80 अंक या 6.62% की बढ़त के साथ 8,317.85 पर कारोबार खत्म किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों की भारी खरीदारी से बाजार ऊपर उठने में कामयाब रहा था।...