Saturday, October 18

सेंसेक्स 511 अंक और निफ्टी 141 पॉइंट ऊपर

मुंबई | मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ खुले। हालांकि, शुरुआती आधे घंटे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा। अभी सेंसेक्स 511.60 अंक ऊपर 27,185.63 पर और निफ्टी 141.45 पॉइंट ऊपर 7,942.50 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि, सेंसेक्स 692.79 अंकों की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी 190.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म करने में सफल रहे थे।