Sunday, October 19

सेंसेक्स 586 अंक नीचे और निफ्टी 156 पॉइंट गिरा

मुंबई | मंगलवार को बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सेंसेक्स 395.19 अंक ऊपर खुला। निफ्टी भी 153.30 अंक ऊपर खुला। हालांकि, बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही गिरना शुरू हो गया अब बीएसई 586.01 अंक नीचे 29,993.08 अंकों पर और निफ्टी 156.35 अंक नीचे 8,810.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर दुनिया के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1,048 अंकों या 5.20% अंक ऊपर चढ़कर 21,379.30 पर बंद हुआ। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट 430 अंक ऊपर 7,334 पर और एसएंडपी 5.99% या 143 अंक ऊपर 2,529.17 पॉइंट पर बंद हुआ।