Sunday, October 19

1 घंटे में डूब गए 10 लाख करोड़ रुपये

मुंबई | कोरोना के असर आम लोगो के साथ साथ बाजार पर भी पड़ रहा हैं | शेयर बाजार की भारी गिरावट की वजह से कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.गौरततलब है कि कोरोना की वजह से सोमवार को पूरे एशियाई बाजार डूबे है. सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद जब सेंसेक्स 10 फीसदी यानी 2991 अंक टूटकर 26,924 तक पहुंच गया तो इसके बाद एनएसई और बीएसई दोनों में ट्रेडिंग रोक दी गई. लोअर सर्किट लगा दिया गया और कारोबार 1 घंटे के लिए रोक दिया गया.