Sunday, October 19

केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर तीन रुपये की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

नईदिल्ली | अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट आ रही हैं जिससे आम नागरिको को थोड़ी राहत मिलने अब केंद्र सरकार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तीन रुपये तक की एक्ससाइज ड्यूटी बड़ा दी हैं जिससे आम आदमी में जेब को झटका लगा हैं | यह 14 मार्च से प्रभावी हो गई है। इस फैसले से अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी से जूझ रही सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी। साथ ही सरकार को कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के उपाय करने में मदद भी मिलेगी। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है।

इसकी वजह से पहले ही तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटा रही हैं। सरकार कीमतें बढ़ाएगी तो तेल कंपनियों द्वारा कम की जा रही कीमतों का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाएगा।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 19.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी लग रही है। अब तीन रुपए की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी की दर 22.98 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल पर एक्साइज 15.83 रुपए प्रति लीटर की दर से वसूली जा रही है जो अब बढ़कर 18.83 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।