Sunday, October 19

1600 अंक लुढ़ककर , निफ्टी 10 हजार के नीचे आया

मुंबई | कोरोना वायरस का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ रहा है और भारत के शेयर बाजार भी इसकी चपेट में हैं। गुरुवार को प्री-ओपनिंग में भारी गिरावट देखने को मिली। 9.20 बजे सेंसेक्स 1700 अंक नीचे 34,085 पर रहा, वहीं निफ्टी में 486 अंकों की गिरावट रही और यह 9964 पर रहा। इससे पहले अमेरिका और जापान के बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। 9.33 बजे सेंसेक्स 1648 अंक नीचे 34,050 पर रहा, वहीं निफ्टी 500 अंक गिरकर 9966 पर आ गया।

इस बीच, आरबीआई की पाबंदियां झेल रहे यस बैंक के शेयर में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 10 फीसदी लुढ़क कर 25 रुपये के भाव पर गए. बता दें कि यस बैंक के शेयर बीते दो कारोबारी दिन में 70 फीसदी से अधिक चढ़ गए थे. बुधवार को शेयर 28 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सोमवार को बैंक के शेयर में 31.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं मंगलवार को होली के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं हुआ.