आटा 45 रुपए से 57 रुपए किलो हुआ:रोजमर्रा की चीजों में शामिल सरसों का तेल, आटा, दाल सालभर में 25% तक महंगे; महंगाई से राहत के लिए अगस्त तक करना होगा इंतजार
कोरोना महामारी के साथ हमारे बीच एक और बीमारी आई- महंगाई। इसने आपकी जेब पर डाका डाला और नमक, चाय, तेल, दूध समेत अन्य रोजमर्रा की चीजों के दाम 25% तक बढ़ा दिए। थोक महंगाई अब तक के रिकॉर्ड स्तर और रिटेल महंगाई 2021 के ऊंचाई पर है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक लीटर सरसों का तेल 23 जून को 212 रुपए तक बिका, जो पिछले साल इसी तारीख को अधिकतम 170 रुपए की कीमत पर बिक रहा था। रोजमर्रा के आइटम देखें तो इसमें सरसों का तेल सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। इसके बाद अरहर दाल, चाय, आटे और नमक का नंबर आता है। एक्सपर्ट की मानें तो हमें अगस्त तक ही महंगाई से छुटकारा मिल पाएगा।
आइए जानते हैं कि महंगाई ने खाने-पीने का स्वाद कितना बिगाड़ा...
सरसों का तेल सालभर पहले 90-170 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा था, जो अब महंगा होकर 117-212 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते तेल मिलें बंद रहीं और वि...










