
शहरी क्षेत्र के वैक्सीनेशन अच्छा पर ग्रामीण में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई
तहसील सभागृह में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। इसमें कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर संतोष व्यक्त किया गया तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के हालातों पर चिंता व्यक्त की गई। वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाह और भय को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर जन जागरण अभियान चलाने पर जोर दिया गया क्योंकि 70 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही है। जब तक ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षित नहीं होंगे संक्रमण का खतरा बना रहेगा हालांकि बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात पूर्व से बेहतर और नियंत्रित बताए गए।
बैठक में मैरिज गार्डन संचालकों की ओर से वर्तमान हालातों को देखते हुए उनको व्यापार-व्यवसाय शासकीय गाइड लाइन के तहत संचालित करने की अनुमति देने का सुझाव रखा गया। वहीं वैक्सीनेशन पर जन जागरण के लिए स्पीकर का लोकार्पण किया गया। आपदा प्रबंधन की बैठक में तहसीलदार यश वर्धन सिंह, नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार, सीएमओ साक्षी बाजपेई, टीआई सुमी देसाई, बीडी वीरा, भाजपा नेता गोविंद पटेल, पूर्व नागरिक बैंक का अध्यक्ष कैलाश सक्सेना व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज डागा महामंत्री मुकेश अरोरा मौजूद थे।
प्रतिदिन 50 टेस्ट
बैठक में बीएमओ डॉक्टर रविंद्र चिढ़ार ने बताया कि प्रतिदिन 50 आरटी पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं। दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी लेकिन उनका भी उपचार शहर से बाहर चल रहा है। इसके बावजूद भी खतरा टला नहीं है।
जब तक खतरा है स्वयं को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासनिक गाइड लाइन के तहत मास्क का उपयोग करें। बार-बार हाथ सैनिटाइज करें। सामाजिक दूरी का पालन करें। ग्रामीण क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा पहले से हालात बेहतर हैं।
जिम्मेदारी तय करे महासंघ
विधायक लीना जैन ने कहाकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूरा व्यापार एक साथ संचालित करने का सुझाव ठीक है लेकिन व्यापार महासंघ समितियां गठित कर उनको दायित्व सौंपे। व्यापार गाइड लाइन के तहत सुरक्षित और भीड़ के रूप में न हो क्योंकि हालात सामान्य जरूर हुए हैं। संकट फिर से हावी न हो यह भी सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा संकट के समय व्यापारिक संगठन और व्यापारियों ने जो सहयोग दिया है। वह सराहनीय है।
विधायक ने दिया सुझाव
बैठक में विधायक ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर हालत चिंताजनक है। अफवाह और भय के कारण लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे। ग्रामीण क्षेत्र में 70 फीसदी आबादी है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से वहां वैक्सीनेशन जरूरी है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए जन जागरण अभियान चलाना बेहद जरूरी है।
हम शहरी क्षेत्र में हुए मजबूत
एसडीएम राजेश मेहता ने कहाकि शहरी क्षेत्र में अब तक 49000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शहर की आबादी को देखते हुए। वैक्सीनेशन प्रोग्राम में हम 50 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के करीब हैं। इससे शहरी क्षेत्र में हमारा सुरक्षा कवच काफी मजबूत हुआ है। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर कोरोना से सुरक्षा कवच मजबूत कर लेंगे।
उन्होंने व्यापारियों से भी कहा हमें बार-बार कार्रवाई करना और हस्तक्षेप करना अच्छा नहीं लगता लेकिन आप ऐसा कदम ना उठाना। मैरिज गार्डन संचालकों के सुझाव पर उन्होंने कहा प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। निर्णय उनको ही लेना है। इस मौके पर व्यापार महासंघ की ओर से वैक्सीनेशन पर जन जागरण करने के लिए स्टिकर का मोचन भी किया गया। इसे सभी दुकानों पर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएगा।