शराब घोेटाले मामले पर ED पहुंची कांग्रेस मुख्यालय, प्रभारी महामंत्री को दिया समन, 27 को तलब
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले की जांच करने के मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन जारी कर 27 फरवरी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलवाया है। इस दौरान सुकमा में हुए कांग्रेस भवन के निर्माण के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया जाएगा।
CG News: महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को समन
बताया जाता है कि ईडी के दो अधिकारी सुबह करीब 11 बजे पीसीसी भवन पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस के लीगल सेल के पदाधिकारी वहां पहुंचे। इस दौरान उन्हें समन देकर पीसीसी के प्रभारी महामंत्री के संबंध में जानकारी ली। बताया जाता है कि सुकमा में बनाए गए के निर्माण में खर्च की गई रकम के संबंध में जांच की जा रही है।
बता दें कि शराब घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में अव...










