Monday, September 22

प्रयागराज में महाकुंभ की भारी-भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है।

प्रयागराज में महाकुंभ(Mahakumbh 2025) की भारी-भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है । भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। व्यवस्था बनाने के लिए कई ट्रेनों को सिर्फ एक दिन के लिए निरस्त किया गया है। इसमें 16 ट्रेनें शामिल हैं। जिसमें दादर-बलिया स्पेशल, एलटीटी-गोरखपुर, छपरा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा की योजना बनाएं।