Tuesday, September 23

जीतू पटवारी की दो टूक- SDM पर नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन करेगी कांग्रेस

प्रशिक्षु IAS अफसर और घुघरी एसडीएम आकिप खान पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को मंडला पहुंचे। कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में चर्चा की। इस दौरान अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को छोड़ सभी को बाहर कर दिया गया। बंद कमरे में चर्चा लगभग 15 मिनट चली।

बाहर निकलने के बाद पटवारी ने कहा कि कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चूंकि आरोपी अधिकारी आइएएस अफसर हैं, इसलिए कार्रवाई कमिश्नर करेंगे। जीतू ने कहा, यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो एक हफ्ते बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। इसमें पूरा विधायक दल, कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल होंगे।

जेजेएम में भ्रष्टाचार का आरोप

पटवारी ने आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार, अपहरण और बलात्कार के सबसे ज्यादा मामले आदिवासी क्षेत्रों में हो रहे हैं। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडला जिले में 65 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। असल में 65 फीसदी भ्रष्टाचार हुआ है। एक भी गांव ऐसा नहीं, जहां शत-प्रतिशत घरों में पानी पहुंचा हो। नलों में करप्शन बह रहा है। संगठन को मजबूत करेंगे जीतू ने यह भी कहा, अब पंचायत कांग्रेस कमेटी और मोहल्ला कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा। तीन साल से ज्यादा समय से कार्यरत ब्लॉक अध्यक्षों को बदला जाएगा।

यहां तक इसलिए बढ़ी बात

8 फरवरी को एसडीएम खान दौरे पर थे। उन्होंने मिट्टी खनन कर रही जेसीबी का पीछा किया। जेसीबी ऑपरेटर कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा और उनके भाई के घर में घुस गया। आरोप है कि एसडीएम ने जेसीबी ऑपरेटर और विधायक के भाई से मारपीट की। विधायक की मां के साथ धक्का-मुक्की की। एसडीएम के खिलाफ एफआइआर की मांग को लेकर जीतू मंडला पहुंचे।