Monday, September 22

एक यात्री का सीढ़ी पर गिरना बना 18 लोगों की दर्दनाक मौत की वजह! भगदड़ पर रेलवे ने दिया ये बयान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ 18 लोगों की मौत पर उत्तर रेलवे का बयान सामने आया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है, “कल जब यह दुखद घटना घटी, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।”

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आग कहा कि “कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया… घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें। प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं…”

बेचे गए 1,500 जनरल टिकट

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। यह त्रासदी रात 10 बजे हुई, जब लाखों श्रद्धालु महाकुंभ 2025 उत्सव के लिए प्रयागराज जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर काफी भीड़भाड़ हो गई। मृतकों की पहचान आहा देवी, 79, पिंकी देवी, 41, शीला देवी, 50, व्योम, 25, पूनम देवी, 40, ललिता देवी, 35, सुरुचि, 11, कृष्णा देवी, 40, विजय साह, 15, नीरज, 12, शांति देवी, 40, पूजा कुमार, 8, संगीता मलिक, पूनम दोनों उम्र 34, ममता झा, 40, रिया सिंह, 7, बेबी कुमारी, 24, और मनोज, 47 के रूप में हुई है। रिपोर्ट बताती है कि करीब 1,500 जनरल टिकट बेचे गए, जिससे भीड़ बहुत बढ़ गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एस्केलेटर के पास स्थिति और खराब हो गई।