साय की नक्सलियों को चेतावनी, बोले – शांति वार्ता से भागने वालों से अब गोली से ही निपटा जाएगा… जिले को दी कई सौगात
शुक्रवार को जशपुर जिले के बगीचा में स्थानीय यादव समाज द्वारा आयोजित धार्मिक अष्ट प्रहरी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय ने छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाये के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर दो टूक में जवाब देते हुए, नक्सलियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, शांति वार्ता के मार्ग से दूर भागने वालों से अब गोली की भाषा से ही निपटा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विकास की मुख्य धारा से जुड़ कर समर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा नक्सली समस्या का नियत तिथि तक उन्मूलन के लिए हमारे जवान काफी सक्रियता से नक्सलियों का खात्मा कर रहे हैं।
सीएम साय ने शुक्रवार को जशपुर जिले का बगीचा में महाकुल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ चौबीस प्रहरी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा स्थल में...