Monday, September 22

भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़े एक्शन के बाद सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़कर वापस पाक जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां भी पाकिस्तान के तीन नागरिक मौजूद हैं।

पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर सिंधु नदी संधि खत्म करने जैसे कई प्रतिबंध लगाए हैं। इन्हीं में से एक आदेश ये भी है कि, पाकिस्तानियों को आगामी 27 अप्रैल तक भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा। यही आदेश मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शॉर्ट टर्म वीजा पर आए 3 पाकिस्तानियों पर भी लागू होता है। ऐसे में इन पाकिस्तानी नागरिकों के बीच खलबली मची हुई है।

दरअसल, भोपाल आए 3 पाकिस्तानियों को कल तक वापस जाना होगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान से आए शॉर्ट टर्म वीजा वाले 3 लोग हैं। पीएम मोदी के आदेश के तहत इन तीनों नागरिकों को वापसी के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। 27 अप्रैल तक उन्हें भारत छोड़ना होगा। वहीं, मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों तक को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा। वहीं, पुलिस कमिश्न के आदेश पर ये जांच भी जारी है कि, पाकिस्तान से आए अन्य लोग तो शहर में कहीं नहीं रुके, इस संबंध में भी जांच कराई जा रही है।