Saturday, November 8

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी! के लिए इस वेबसाइट पर करें आवेदन, रहें

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। नंबर प्लेट बनाने के साथ ही होम डिलिवरी करने का झांसा देकर वाहन चालकों से ठगी कर रहे है। छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टेक्नीकल कंसल्टेंसी (सिटकॉन) के पूर्व राज्य प्रमुख प्रसन्न निमोणकर द्वारा पिछले दिनों एचएसआरपी लगाने गूगल सर्च कर करने पर एक पोर्टल की साइट खुली।

ऑनलाइन पत्र मिलने पर स्वयं का नाम-पता आधार नंबर, लाइसेंस, पंजीकृत मोबाइल नंबर, आरसी नंबर, इंजन-चेसिस नंबर सहित 950 रुपए जमा किए। आवेदन सबमिट करने के सप्ताहभर बाद भी प्रतिसाद नहीं मिला। दोबारा ऑनलाइन पंजीयन के चेक करने पर पता चला कि ऑनलाइन फीस किसी मोहम्मद शौकत खान के खाते में जमा हुई है।