Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
पाकिस्तान ने ऑल आउट होकर बनाया ‘अनोखा’ रेकॉर्ड
एडिलेड
पाकिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हों लेकिन उन्होंने आउट होने का एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
इस मैच में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में छठा मौका है जब किसी टीम के 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं।
(क्रिकेट से जुड़ी खबरें और लाइव स्कोर तुरंत पाने के लिए हमारा खास फेसबुक पेज NBT SPORTSजरूर लाइक करें और NBT SPORTS को ट्विटर पर फॉलो करें।)
खास बात यह है कि इनमें से चार बार तो यह रेकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में बना है और उनमें से तीन बार पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बनाया है। इसे मैच से पहले भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान के सभी विकेट कैच आउट के रूप में गिरे थे।
इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अपने सभी विकेट कैच आउट के रूप में गंवाए थे। इस तरह पाकिस्तान के नाम...