खेल डेस्क. टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी जिम्बाब्वे के खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाई है। इससे पहले वो 10वें स्थान पर थे। मौजूदा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद नई वनडे रैंकिंग जारी की गई हैधोनी ने अपनी स्थिति में दो स्थान का सुधार किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 45 और जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 85 रन की बेहतरीन पारियां खेली थीं। धोनी ने वर्ल्ड कप में लगातार दसवीं जीत हासिल कर वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड का लगातार नौ जीत का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।