Tuesday, September 23

World cup 2015:फिर हो सकती है भारत-पाक की मुठभेड़

india-pak646-1426499260मेलबर्न। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2015 में आमने-सामने हो सकते हैं। दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है और भारत का सामना बांग्लादेश व पाक की भिडंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। भारत 19 मार्च को मेलबर्न जबकि पाकिस्तान 20 मार्च को एडिलेड में खेलेगा। अगर दोनों टीमें अपना मुकाबला जीत गई तो फिर सेमीफाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ होंगी।

गौरतलब है कि 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत और पाक ही भिड़े थे। उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में मात देने के बाद सेमीज में पाकिस्तान को हराया था। दोनों पड़ोसी मुल्क इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मुकाबले में भिड़ चुके हैं जहां भारत ने बाजी मारी थी। दोनों टीमें अभी तक विश्व कप इतिहास में छह बार एक दूसरे के खिलाफ खेली है और हर बार भारत जीता है