Tuesday, September 23

टीम इंडिया के प्लेयर्स को क्वार्टर फाइनल से पहले पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ रहने की इजाजत

virat-and-anushka_1426577 wags_ashwin_preeti_142657 wags-of-team-india_1426571 wags-of-team-india-2 wags_shami_haseen_1426577 wags_binny_mayanti_142657 wags-jadeja-chetna_142657मेलबर्न. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स को वर्ल्‍ड कप क्वार्टर फाइनल से पहले पत्नी या गर्लफ्रेंड (WAGs) के साथ रहने की इजाजत दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार जीत की वजह से बोर्ड ने अपने नियमों में यह ढील दी है। टीम के फाइनल तक का सफर तय करने पर भी नियमों में यह तब्दीली जारी रह सकती है। इस रियायत के बाद विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा के साथ वर्ल्‍ड कप के दौरान वक्‍त बिता सकेंगे।टीम इंडिया को 19 मार्च को अपना क्वार्टर फाइनल बांग्लादेश के साथ खेलना है। इसके लिए सोमवार को ही टीम मेलबर्न पहुंच गई। इंडियन ओपनर शिखर धवन की पत्नी आयशा बेटे जोरावर के साथ भी उसी होटल में पहुंचीं जहां टीम ठहरी है। आयशा ऑस्ट्रेलिया में ही रहती हैं। लेकिन अब तक वे शिखर के साथ अलग-अलग शहरों की यात्रा नहीं कर रही थीं। वे सिर्फ साउथ अफ्रीका के साथ 22 फरवरी को हुए मैच के दौरान ही शिखर से मिली थीं। बताया जा रहा है कि आयशा की ही तरह स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती भी मेलबर्न के होटल में पहुंच चुकी हैं।

पहले नहीं थी इजाजत
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था कि मैचों के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ नहीं रह सकेंगे। तब बोर्ड ने कहा था कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्लेयर्स का ध्यान न भटके। नियमों में अचानक ढील देने के बोर्ड के फैसले के बाद यह स्पष्ट नहीं है कि टीम मेंबर्स के परिवार के सदस्य कब ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे?