मेलबर्न। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दूसरे क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 109 रन से रौंद कर अंतिम चार में जगह बनाई। 303 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मुकाबले में दिखी ही नहीं और पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई। उमेश यादव ने सबसे ज्यादा बार विकेट लिए। इससे पहले रोहित शर्मा(137) और सुरेश रैना(65) की जोरदार पारियों के बूते टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 302 रन बनाए।
उमेश और शमी के ओवर में सफलता
उमेश यादव के ओवर में भारत को पहली दो सफलता मिली। उमेश यादव के ओवर में लगातार दो गेंदों पर भारत को दो विकेट मिले। पहले तमीम इकबाल विकेट के पीछे लपके गए और अगली ही गेंद पर इमरूल काएस रन आउट हो गए। इसके बाद पारी के 17 ओवर में महमूदुल्लाह का शिखर धवन ने गजब का कैच पकड़ा। चार ओवर बाद 21वें ओवर में शमी की ही गेंद पर धोनी ने सौम्य सरकार को चलता किया। साकिब अल हसन रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर लपके गए। उन्होंने 10 रन बनाए। इसके बाद तो एक के बाद विकेट गिरते चले गए। उमेश यादव ने चार, और शमी व जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।