Tuesday, September 23

पाकिस्तान ने ऑल आउट होकर बनाया ‘अनोखा’ रेकॉर्ड

misbah-ul-haqएडिलेड

पाकिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हों लेकिन उन्होंने आउट होने का एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

इस मैच में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में छठा मौका है जब किसी टीम के 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं।

(क्रिकेट से जुड़ी खबरें और लाइव स्कोर तुरंत पाने के लिए हमारा खास फेसबुक पेज NBT SPORTSजरूर लाइक करें और NBT SPORTS को ट्विटर पर फॉलो करें।)

खास बात यह है कि इनमें से चार बार तो यह रेकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में बना है और उनमें से तीन बार पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बनाया है। इसे मैच से पहले भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान के सभी विकेट कैच आउट के रूप में गिरे थे।

इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी अपने सभी विकेट कैच आउट के रूप में गंवाए थे। इस तरह पाकिस्तान के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार किसी मैच में सभी विकेट कैच आउट के रूप में गंवाने का रेकॉर्ड दर्ज हो गया है।

पाकिस्तान के अलावा इस वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम के भी सभी बल्लेबाज कैच आउट के रूप में आउट हुए थे। स्कॉटलैंड ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ ऑल आउट होकर किया था।