Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
हादसे से बची भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम
ढाका
एफसी अंडर-23 फुटबॉल चैम्पियनशिप का क्वॉलिफाइंग मुकाबला खेलने के लिए ढाका में मौजूद भारतीय टीम सोमवार को एक हादसे से बाल-बाल बच गई। प्रैक्टिस सेशन के बाद फुटबॉल टीम को होटेल लेकर जा रही बस में धुंआ उठने से आग लगने का खतरा पैदा हो गया।
बस में, भारत की 30 सदस्यीय टीम में राष्ट्रीय सीनियर टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन भी मौजूद थे। इसके तुरंत बाद, खिलाड़ी घबराकर बस से उतर गए। कुछ समय सड़क पर खड़े रहने के बाद उन्हें पुलिस की गाड़ियों से होटेल भेजा गया।
भारतीय टीम के मीडिया अधिकारी निलांजन दत्ता ने बताया, 'हर कोई कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया। आयोजकों ने बाद में इसके लिए माफी मांगी। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ सुरक्षित टीम होटेल पहुंच गए और अब ठीक है।'
उन्होंने कहा, 'हम बांग्लादेश पुलिस को धन्यवाद देते हैं जिसने समय पर सहयोग किया वरना हम मुसीबत में फंस सकते थे। भारत को मंगलवार को बां...










