सिडनी. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने विश्वास जताया है कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत मौके की नजाकत को समझते हुए बेहतर खेल दिखाएगा। रोहित ने कहा, ‘हमें यह मालूम है कि बड़े मैच कैसे खेले जाते हैं। स्पिनर अहम रहे हैं और ओपनरों पर जिम्मेदारी रहेगी।’ वहीं, टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहलीने कहा है कि कंगारुओं को हराने के लिए इससे बेहतर और कोई समय नहीं हो सकता है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर अब तक जिस तरह से भी खेला है, उन सबका हिसाब चुकाने का मौका आ गया है।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जो भी जीतेगा, वह 29 मार्च को मेलबर्न में न्यूजीलैंड से फाइनल में खेलेगा। इस मौके पर कोहली ने यह भी बताया कि किस तरह से उनकी टीम ने लगातार हार के बाद जीत का सिलसिला किस तरह शुरू किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हारने और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के साथ ट्राई सीरीज में आखिरी स्थान पर रहने के बादटीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में लगातार सात मैच जीते हैं। इस बारे में कोहली ने कहा, ‘एक ग्रुप के रूप में हमें लगा था कि अब हमें बेहतर करना होगा और गलतियां सुधारनी होंगी। हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं था। इसी वजह से हमने अपनी खामियों को नोट किया और यह पहचाना कि किन चीजों को बेहतर करना है।’
विश्व कप में सात मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाज 70 विकेट ले चुके हैं। भारतीय टीम ने हर मैच में अपने विपक्षियों को ऑल आउट किया है। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, ‘गेंदबाजों ने जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की है, उसे देखना अच्छा लगा। अगर क्वॉलिटी टीम को हराना है तो गेंदबाजों को अपना प्रदर्शन और उठाना होगा। गेंदबाजों ने इस विश्व कप में ऐसा ही प्रदर्शन किया है। हमारे प्रदर्शन का सबसे बड़ा फर्क यही रहा है। अगर हम आगे भी ऐसा करते रहे तो हमारी संभावनाएं मजबूत हैं।’