Tuesday, September 23

गंजबासौदा – प्रेमी युगल ने एक साथ मौत को गले लगा लिया-पुलिस जांच कर रही है

bpl-n2327840-largeगंजबासौदा

भोपाल में भानपुर के ग्राम सेमरा निवासी और बरेठ रोड के चंद्रशेखर आजाद कालेज में पढऩे वाली बीसीए की छात्रा वर्षा से लोडिंग ऑटो चालक मोनू रघुवंशी की मुलाकात उस समय हुई जब वह खाता खुलवाने भटक रही थी। युवक ने छात्रा का खाता बरेठ रोड स्थित यूको बैंक में खुलवाने में काफी मदद की थी। छात्रा भोपाल से रोज कॉलेज पढऩे आती थी। कॉलेज के आसपास ही मोनू अपना लोडिग़ ऑटो खड़ा करता था। आए दिन दोनों के बीच होने वाली मुलाकातों का दौर कब प्यार में बदल गया उन्हें पता ही नहीं चला। एक दूसरे की चाहत में दोनों ने साथ जीने- मरने की कसम तक खाली थी। सूत्रों की माने तो दोनों शादी के लिए तैयार थे किंतु युवक के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। परिवारजनों का विरोध देखते हुए दोनों ने दुनिया छोडऩे की कसम खा ली और भोपाल में एक साथ मौत को गले लगा लिया। भोपाल पुलिस प्रेमी युगल आत्महत्या कांड की जांच कर रही है।

वर्षा मालवीय

मोनू रघुवंशी