दिल्ली की सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोंकगी आप पब्लिक का मूड भांपने को शुरू किया सर्वे
नईदिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर मचे हो-हल्ले के बीच आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जनता का मूड भांपने और अपना सापोर्ट बेस आंकने के लिए पार्टी ने एक सर्वे शुरू किया है। आप के एक नेता ने बताया कि सर्वे के नतीजों के आधार पर पार्टी अपनी चुनावी रणनीति तय करेगी। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक पार्टी वॉलंटियर्स का मुख्य ध्यान इस बात पर रहेगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कितने लोगों ने आप को वोट दिया था और क्या इन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को ही वोट दिया था।
केजरीवाल की रणनीति
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि पार्टी को दूसरे राज्यों में विस्तार से पहले दिल्ली पर ही पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए। केजरीवाल की इस स्वीकारोक्ति से उनके कुछ सहयोगी और पार्टी के प्रमुख नेता हैरान हो गए थे। ...