Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
नेपाल-तिब्बत के बीच रेल लिंक बनाएगा चीन
बीजिंग
चीन तिब्बत और नेपाल के बीच हाई-स्पीड रेल लिंक बनाने की योजना बना रहा है । सुरंग के ज़रिए बनने वाला यह लिंक माउंट ऐवरेस्ट से होकर निकलेगा। चीन की यह योजना भारत के पड़ोसियों से उसके बढ़ते प्रभाव की चिंता को और बढ़ा सकता है।
चीन की सुरंग बनाने की यह योजना पहली बार सामने आई है। चीन पहले ही अपनी किंगहाई-ल्हासा रेलवे लाइन को नेपाल की सीमा तक बिना सुरंग बनाए बढ़ाने पर विचार कर चुका था। एक चीनी अखबार के मुताबिक किंगहाई-ल्हासा रेलवे को नेपाल सीमा तक बढ़ाने की इस योजना से दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन की उम्मीदों को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल दोनों देशों को जोड़ने वाला कोई रेलवे लिंक नहीं है।
रेलवे विशेषज्ञ वांग मेंगशू ने बताया, 'मुमकिन है यह लिंक कोमोलांगमा से होकर गुज़रे ताकि वर्कर्स को लंबी सुरंग न खोदनी पङे।' सूत्रों का कहना है कि इस योजना का मकसद एक छोटा रास्ता निकालकर नेपाल म...










