Tuesday, September 23

विदिशा मंगलवार को व्यापारियों, किसानों और प्रशासन के बीच हुई बैठक, बेनतीजा रही।

bpl-n2482135-large (1)विदिशा। नई मंडी को लेकर व्यापारी, किसान और प्रशासन तीनों के बीच तालमेल बैठाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। सोमवार को किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को कृषि उपज मंडी में एक बैठक रखी गई थी, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा निकली। किसान जहां नई मंडी में नीलामी को लेकर अड़े हुए हैं, वहीं व्यापारी नई मंडी में नीलामी कराने पर असहमत हैं।

वर्तमान कृषि उपज मंडी के कार्यालय में नई मंडी में नीलामी की मांग के मुद्दे को लेकर बैठक रखी गई थी। इस बैठक में सभी पक्षों की ओर से बिंदुवार मुद्दों पर चर्चा हुई। कुछ मुद्दों पर खासी बहस छिड़ी रही। पूर्व में नई मंडी में शिफ्ट करने करने के दौरान व्यापारियों द्वारा उठाई समस्या भी इस बैठक में छाई रही। इसमें नई मंडी में व्यापारियों को दिए जा रहे भूखंडों की अधिक दरों का मुद्दा मुख्य रहा।

बैठक में एसडीएम आरपी अहिरवार, सीएसपी नागेंद्र पटेरिया, मंडी सचिव आरपी शर्मा, व्यापार एवं तिलहन संघ के पदाधिकारी, कृषक प्रतिनिधि व मंडी समिति के डायरेक्टर मौजूद रहे। करीब डेढ़ घंटे तक यह बैठक चली। इसमें किसान और व्यापारी कई बार आमने सामने की भूमिका में तक नजर आए।