Tuesday, September 23

मोदी कनाडा में होगा मेडिसन स्क्वेयर जैसा शो

downloadप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। वे 12 अप्रैल तक फ्रांस में रहेंगे। यहां फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिओ ओलांद के साथ बोट राइड लेंगे। इस दौरान उनकी ओलांद के साथ वैसी ही अनौपचारिक बातचीत होगी, जैसी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई थी। वह चाय पर चर्चा कहलाई थी। ओलांद के साथ होने वाली मुलाकात को नाव पर चर्चा कहा जा रहा है।
मोदी जर्मनी और कनाडा भी जाएंगे। 42 साल बाद कोई प्रधानमंत्री कनाडा में सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत के लिए कनाडा जाएगा। मोदी से पहले 1973 में इंदिरा गांधी ने द्विपक्षीय बातचीत के लिए कनाडा का दौरा किया था। मोदी यहां न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन जैसा स्पीच देंगे। वे 17 अप्रैल को दिल्ली लौटेंगे।
तीन देशों में कुल 16 हजार लोगों के बीच स्पीच देंगे मोदी
मोदी का दौरा
क्या खास
क्या एजेंडा
फ्रांस
9 से 12 अप्रैल
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ नाव पर चर्चा, पेरिस में 4000 लोगों के बीच स्पीच
स्मार्ट सिटी, वॉटर-वे, लड़ाकू विमान सौदा, 300 टन न्यूक्लियर फ्यूल, एफडीआई
जर्मनी
12 से 14 अप्रैल
हेनोवर ट्रेड फेयर का उद्घाटन, बर्लिन में 2000 लोगों के बीच स्पीच
मेक इन इंडिया, एफडीआई,
कनाडा
14 से 16 अप्रैल
टोरंटो में 10 हजार प्रवासियों के बीच स्पीच, वेंकवूर में गुरुद्वारा और सरे में लक्ष्मीनारायण मंदिर का दौरा
यूरेनियम की खरीद और आर्थिक सहयोग पर करार
मोदी ने 11 महीने में 30 दिन विदेश दौरों पर गुजारे
मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 11 महीने में 12 देशों का दौरा कर चुके हैं। विदेश यात्राओं में उन्होंने 30 दिन गुजारे हैं। इस दौरान वे सिर्फ नेपाल दो बार गए। बाकी देशों में एक-एक बार यात्रा की। मोदी के 52 दौरे देश में हुए हैं। वे 12 बार महाराष्ट्र और 8 बार जम्मू कश्मीर गए हैं।