गंजबासौदा। पचमा बायपास मार्ग पर विदेशी शराब दुकान खोले जाने के विरोध में नागरिकों ने गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे मार्ग पर जाम लगा दिया और दुकान सहित पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। नागरिकों ने बताया कि बायपास मार्ग पर गुमठी रखकर शराब दुकान संचालित की जा रही है। जबकि दुकान न खोले जाने का नागरिकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी दुकान खोली जा रही है। खबर लिखे जाने तक मार्ग पर जाम लगा हुआ था।
नगर निरीक्षक सुदामा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि जाम हटाने के लिए नागरिकों को समझाइश दी जा रही है। इसके बाद क्या कार्रवाई की जानी इस संबंध में एसडीएम और एसडीओपी से चर्चा की जाएगी