Tuesday, September 23

फ्रांस से 36 रफाल विमान खरीदेगा भारतः नरेंद्र मोदी

n-modi-and-holandeपैरिस

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसो ओलांद ने शुक्रवार को 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसमें रेलवे, स्पेस रिसर्च, परमाणु ऊर्जा, विज्ञान और तकनीकी और मरीन टेक्नॉलजी के क्षेत्र में समझौते किए गए। इस दौरान भारत के रफाल फाइटर प्लेन खरीदने पर भी मुहर लग गई। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम घोषणाएं भी कीं।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत के भरोसेमंद मित्रों में से फ्रांस से एक है। उन्होंने कहा, ‘मेरी और ओलांद के बीच अच्छी बात हुई।’ मोदी ने रफाल विमानों पर हुए समझौते की जानकारी दी और कहा कि फ्रांस ने भारत को जल्द से जल्द 36 रफाल विमान उपलब्ध कराने का वादा किया है