Tuesday, September 23

गंजबासौदा -देश भर के किन्नर मुखियाओं की बैठक आयोजित/ किन्नर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार

bpl-r2506770-large

 

गंजबासौदा

देश व्यापी किन्नर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने नगर के एक गार्डन में शुक्रवार को देश के कोने-कोनेे से आए किन्नर मुखियाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अक्टूबर 2015 में देश व्यापी किन्नर सम्मेलन को नगर में आयोजित करने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद चावल को हल्दी से रंगने की रस्म पूरी की गई। पीले चावल देश के कोने-े कोनेे से आए मुखिया अपने साथ ले जाएंगे । इन्हीं चावलों के माध्यम से पूरे देश में अपनी बिरादरी में बांट कर उनको सम्मेलन में आने का न्यौता देंगे। सम्मेलन के मुखिया मुन्ना मामा ने बताया यह देश व्यापी सम्मेलन विश्व शांति सौहाद्र्र की कामना को लेकर किया जा रहा है। 15 साल पूर्व भी ऐसा ही देश व्यापी सम्मेलन नगर में आयोजित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता छुट्टन हाजी फरीदाबाद द्वारा की गई।

देश भर से आए किन्नरों में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश से आए प्रतिनिधि शामिल थे।

देश व्यापी सम्मेलन के लिए िनमंत्रित करने हल्दी से रंगे गए चावल।