मोदी पर केजरीवाल विजयी रथ रोकने बंटवाएंगे 10 करोड़ चिटिï्ठयां
नईदिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने इस चिट्ठी के जरिए मोदी से कई मुद्दों पर उनसे अपना रूख जाहिर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी की 10 करोड़ प्रतियां छापकर देश की जनता के बीच बांटी जाएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह ऐसी ही चिट्ठी कल राहुल गांधी को भी लिखेंगे और उस चिट्ठी की प्रतियां भी लोगों में बांटी जाएंगी।
केजरीवाल ने चिट्ठी में मोदी से पूछा कि क्या आपकी सरकार आएगी तो स्वीक बैंक में जमा काला धन वापस लाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबानी बंधुओं का विदेशों में कालाधन है। उन्होंने अंबानी के अकाउंट के दो नंबर देते हुए दावा किया है कि यह नंबर मुकेश और अनिल अंबानी के हैं, जिनमें उनकी काली कमाई रखी गई है। यह नंबर 5090160983 और जिनेवा के एचएसबीसी बैंक का 5090160984 ह...